पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम लेकर कांग्रेस की तरफ से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने का सिलसिला जारी है। पार्टी के नेता शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह का जिक्र कर मौजूदा सरकार पर हमला बोला है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत में सत्तारूढ़ दल जिया-उल-हक की तरह धार्मिक अतिवाद को बढ़ावा दे रहा है।
पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह का जिक्र कर मौजूदा सरकार पर बोला हमला
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिंह ने कहा कि अतिवाद आतंकवाद की ओर ले जाता है। पाकिस्तान में जिया-उल-हक ने धार्मिक अतिवाद को बढ़ावा दिया, जिससे वहां पर आतंकवाद को बढ़ावा मिला। भारत में भी सत्तारूढ़ दल धार्मिक अतिवाद या कथित हिंदुत्व को बढ़ावा दे रहा है जो उसी तरह से खतरनाक ट्रेंड है।'
इससे पहले बोले थे शशि थरूर
वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है तो वह 'हिंदू पाकिस्तान' बनने जैसे हालात पैदा करेगी। थरूर ने कहा कि बीजेपी नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे मुल्क में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं होगा।
थरूर ने कहा, 'अगर वे (बीजेपी) दोबारा लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व हैं।' थरूर ने कहा, 'उनका लिखा नया संविधान हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों पर आधारित होगा जो अल्पसंख्यकों के समानता के अधिकार को खत्म कर देगा और देश को हिंदू पाकिस्तान बना देगा। महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों ने ऐसे मुल्क के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी।'
थरूर के बयान के बाद मचा घमासान
थरूर के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया। बीजेपी ने 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को निशाने पर लिया है। बीजेपी ने थरूर के बयान को वोट बैंक पॉलिटिक्स से जोड़ते हुए कांग्रेस और दूसरी पार्टियां के सेक्युलरिज्म को फर्जी करार दिया।
इस बयान के बाद बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
वहीं, बीजेपी की ओर से पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस मोदी के खिलाफ बोलने के लिए देश के लोकतंत्र पर हमला बोल रही है। उन्होंने इसे हिंदुओं पर हमला भी करार दिया।
कांग्रेस ने अपने पार्टी के नेताओं को दी नसीहत
इसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर श्ाेरगिल ने सफाई दी। उन्होंने कहा, 'भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि सरकारें आती जाती रहें, लेकिन यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता। भारत एक बहुभाषी और बहुधर्मी देश है।' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह के बयान देने हैं।'
शेरगिल ने कहा, 'चाहे बीजेपी अपने नेताओं के विवादित बयानों पर चुप्पी साध लें, चाहे बीजेपी आईएसआई को भारत बुलाए, चाहे बीजेपी जम्मू-कश्मीर के चुनाव के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करे, चाहे बीजेपी के मंत्री अपराधियों को हार पहनाकर इस देश के संविधान को हरा दें, लेकिन हमें बोलने में सावधानी बरतनी चाहिए।'