Advertisement

नोटबंदी के एक साल: जश्न मनाती भाजपा, विरोध में कांग्रेस

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के साथ ही  500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो गए थे। नोटबंदी के एक साल...
नोटबंदी के एक साल: जश्न मनाती भाजपा, विरोध में कांग्रेस

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के साथ ही  500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो गए थे। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर भाजपा आज जहां देश भर में 'काला धन विरोधी दिवस' मना रही है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नोटबंदी के 'फायदे' गिना रहे हैं। 

वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी दल इसे 'काला दिन' के तौर पर मनाने के क्रम में तरह-तरह से ‌विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नोटबंदी को त्रासदी  करार देते हुए कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियां देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नै में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने आतंकवाद को बुरी तरह प्रभावित किया है। पत्थरबाजी में कमी आई है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर इस ‌दिन काो भ्‍ााजपा एक जश्‍न की तरह मना रही है।

वहीं भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल कांग्रेस इसे काला दिवस करार देते हुए मैराथन के जरिए विरोध जता रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad