8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के साथ ही 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो गए थे। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर भाजपा आज जहां देश भर में 'काला धन विरोधी दिवस' मना रही है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नोटबंदी के 'फायदे' गिना रहे हैं।
वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी दल इसे 'काला दिन' के तौर पर मनाने के क्रम में तरह-तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नोटबंदी को त्रासदी करार देते हुए कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियां देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नै में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने आतंकवाद को बुरी तरह प्रभावित किया है। पत्थरबाजी में कमी आई है।
Biggest achievement is that terrorism has been badly hit & the stone pelters which were in thousands have reduced because their cash flow has been cut: Defence Minister Nirmala Sitharaman on one year anniversary of #Demonetisation pic.twitter.com/vmQiwNdycU
— ANI (@ANI) 8 November 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर इस दिन काो भ्ााजपा एक जश्न की तरह मना रही है।
Uttar Pradesh: Bharatiya Janata Party workers in Varanasi celebrate the first anniversary of #Demonetisation. pic.twitter.com/Cmf8SZD45R
— ANI UP (@ANINewsUP) 8 November 2017
वहीं भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल कांग्रेस इसे काला दिवस करार देते हुए मैराथन के जरिए विरोध जता रही है।
Chhattisgarh: Marathon organised by Congress to observe 'black day' on one year anniversary of #Demonetisation pic.twitter.com/w0wHVB5riO
— ANI (@ANI) 8 November 2017