Advertisement

मणिशंकर का गांधी परिवार पर निशाना, कहा- 'केवल मां या बेटा ही बन सकते हैं अध्यक्ष'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से सियासी हड़कंप मच गया है। अय्यर ने गांधी परिवार पर...
मणिशंकर का गांधी परिवार पर निशाना, कहा- 'केवल मां या बेटा ही बन सकते हैं अध्यक्ष'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से सियासी हड़कंप मच गया है। अय्यर ने गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार को उन्होंने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “दो लोग ही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं। एक मां, एक बेटा। क्योंकि राहुल ने तो कह दिया खुलेआम कि मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं लेकिन चुनाव लड़ने के लिए विरोधी की जरूरत होती है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्थित कसौली में आयोजित लिटफेस्ट में मणिशंकर अय्यर यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “चुनाव लड़ने के लिए विरोधी की जरूरत होती है। अब आप ढूंढिए, कोई मिल गया तो खुशी की बात है, चुनाव हो जाएगा। अब कोई विरेधी मिले ही नहीं, एक ही उम्मीदवार हो तो चुनाव कैसे हो पाएगा।”

गौरतलब है कि अय्यर का बयान ऐसे समय पर आया है जब राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की रणनीति बनाई जा रही है। सियासी गलियारों में अटकलें तेज है कि राहुल को जल्द ही बतौर अध्यक्ष पार्टी की कमान दी जाएगी। ऐसे में अय्यर के बयान से पार्टी आलाकमान के लिए परेशानी जरूर खड़ी हो गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad