राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उऩ्होंने कहा कि भारत के पास चार ‘राफेल मंत्री’ रहे। लेकिन, उनमें से कोई भी यह नहीं जानता कि वास्तव में फ्रांस में क्या हुआ। इसकी जानकारी केवल प्रधानमंत्री को है पर वे कुछ बोलेंगे नहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि मोदी के सत्ता में आने के बाद बार-बार रक्षा मंत्री इस लिए बदले गए क्योंकि प्रधानमंत्री निजी तौर पर सौदे को लेकर फिर से तोल-मोल कर सकें। राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत के पास आने-जाने वाले चार रक्षा मंत्री रहे। अब हमें पता चला कि ऐसा क्यों हुआ। उऩ्होंने कहा कि रक्षा मंत्रियों को बदलने से प्रधानमंत्री को निजी तौर पर राफेल को लेकर फ्रांस के साथ तोल-मोल करने का मौका मिल गया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ यह कार्टून भी टैग किया।