Advertisement

जेटली की सफाई पर राहुल का 'तंज', कहा- ‘मोदी जो कहते हैं, उसका वह अर्थ नहीं होता’

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र...
जेटली की सफाई पर राहुल का 'तंज', कहा- ‘मोदी जो कहते हैं, उसका वह अर्थ नहीं होता’

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर संसद में अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। बुधवार रात प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “प्रिय, श्रीमान जेटली, देश को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसका अर्थ वह नहीं होता। और जो अर्थ होता है, उसे वह कहते नहीं हैं।”

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें मोदी ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तानी साजिश की बात कही थी।

बता दें कि राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल नहीं उठाए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad