Advertisement

राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद के पुराने बयान की ओवैसी ने की आलोचना

राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पुराने बयानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने आलोचना की है।
राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद के पुराने बयान की ओवैसी ने की आलोचना

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम नाथ कोविंद के अल्पसंख्यकों पर दिए एक पुराने बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने हैदराबाद की एक जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा, ”राष्ट्रपति चुनाव आ गया है। बीजेपी के उम्मीदवार ने 2010 में एक बयान दिया था। उन्होंने क्या बयान दिया था? मुसलमान और ईसाई इस राष्ट्र के लिए एलियन हैं। इसका मतलब है कि हमारा यहां कोई लेना देना नहीं है।” कोविंद को समर्थन की घोषणा करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन सहयोगी एवं राजद नेता लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और दोंनों को ”ड्रामेबाज” कहा।

गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए हैं, इसके बाद ओवैसी ने उनके बयान की निंदा की। साल 2010 में मुसलमानों और ईसाइयों को देश के लिए ‘एलियन’ बताने की उनकी कथित टिप्पणी को लेकर यह आलोचना की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad