Advertisement

रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए बच्चों के माता-पिता, स्मार्टफोन जिम्मेदार: भाजपा विधायक

भाजपा के नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के भाजपा...
रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए बच्चों के माता-पिता, स्मार्टफोन जिम्मेदार: भाजपा विधायक

भाजपा के नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलात्कार को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। विधायक ने कहा है, ‘स्मार्टफोन की वजह से महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहे हैं तथा बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए बच्चों के माता-पिता जिम्मेदार है क्योंकि वे अपने बच्चों की देखभाल नहीं करते हैं।‘

उन्होंने कहा, '15 साल तक के बच्चों को कड़ी निगरानी में रखना चाहिए और कहीं जाने के लिए फ्री नहीं छोड़ना चाहिए और रेप की घटनाओं को रोकने के लिए लड़कियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए।'

उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने उन्नाव गैंग रेप को लेकर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में कहा था कि मैं मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी तीन-चार बच्चों की मां से बलात्कार नहीं कर सकता, यह संभव नहीं है जिसकी चौतरफा निंदा हुई थी। इतना ही नहीं विधायक सुरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी विवादित बयान दिया था कि इस बार लोकसभा का चुनाव इस्लाम बनाम भगवान होगा।

विधायक ने ममता बनर्जी को लेकर कहा था, 'ममता बनर्जी शूर्पणखा की भूमिका निभा रही हैं। लोग सड़कों पर मारे जा रहे हैं और वह मुख्यमंत्री होने के बावजूद कुछ नहीं कर रही हैं, ऐसे नेता अच्छे नहीं हैं। बंगाल में हिंदू असुरक्षित हैं। यदि इसके बारे में कुछ भी नहीं किया जाता है, तो बंगाल को जम्मू-कश्मीर जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।'

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad