Advertisement

जन आक्रोश रैली में राहुल का वार,मोदी का भाषण सुन उसमें सच्चाई खोजते हैं लोग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी तीखे हमले किए। पार्टी...
जन आक्रोश रैली में राहुल का वार,मोदी का भाषण सुन उसमें सच्चाई खोजते हैं लोग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी तीखे हमले किए। पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद दिल्ली में आयोजित पहली रैली में उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं वहां लोगों से बात करता हूं। मैं उनसे सीधा सवाल करता हूं क्या वे मोदी सरकार के खुश हैं तो जवाब मिलता है नहीं। राहुल ने कहा कि हम सत्य के साथ खड़े हैं जबकि नरेंद्र मोदी जी सत्ता के पीछे छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान में लीडरशिप देना चाहते हैं, हम युवाओं को आगे लाना चाहते हैं और यही सोच हिंदुस्तान को आगे लेकर जा सकती है। राहुल ने कहा कि देश का चौकीदार आज हर मुद्दे पर मौन है।

मोदी के भाषण में सच्चाई ढूंढती है जनता

जन आक्रोश रैली में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलने में माहिर हैं। देश देश प्रधानमंत्री के भाषण को सुनता है और सच्चाई ढूंढने की कोशिश करता है। इसका मतलब साफ है कि देश का जनता का अपने प्रधानमंत्री की बातों से विश्वास कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते थे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’। हिंगुस्तान के इतिहास में पहली बार विदेश में प्रधानमंत्री को मुंह पर बताया गया कि आप हिंदुस्तान की महिलाओं की रक्षा नहीं कर रहे हो।

जज की बात हो या गोयल की चुप रहते हैं मोदीजी

उन्होंने कहा कि आम तौर से जनता जज के पास न्याय के लिए जाती है, 70 साल में पहली बार हिंदुस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज हाथ जोड़कर न्याय के लिए जनता के पास आते हैं, मोदी जी चुप हैं। राहुल ने कहा कि पीयूष गोयल मंत्री बनने के बाद भी अपनी कंपनी को डिक्लेयर नहीं करते, बाद में अपनी कंपनी को बेचते हैं लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।

किसान विरोधी हैं मोदी

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। मैंने खुद उनसे मुलाकात कर किसानों का कर्जा माफ करन को कहा। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि किसानों का कर्जा माफ करना उनकी नीति नहीं है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता। अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं होती तो हिंदुस्तान के किसान की सब जमीन नरेंद्र मोदी छीनकर ले जाता। उन्होंने कहा कि मोदी जी बोनस छीन गए, एमएसपी नहीं बढ़ाते और फिर भाषण में किसानों की बात करेंगे अरुण जेटली जी कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है।

नफरत फैलाते हैं आरएसएस-बीजेपी के लोग

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं जबकि  हमने इस देश को जोड़ने का काम किया है। 2014 में आरएसएस और बीजेपी की मशीन ने झूठ फैलाया, हर जगह जाकर मोदी जी ने कांग्रेस पार्टी के बारे में झूठ फैलाया; अब सच्चाई बाहर आ रही है।

चीन से बिना किसी एजेंडा के चर्चा कर रहे हैं पीएम

राहुल ने कहा कि डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री चीन में बिना एजेंडा चर्चा कर रहे हैं, डोकलाम के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने चीन में एक शब्द नहीं कहा। चीन के सामने मोदी जी खड़े नहीं हो पाए।

शेर का बच्चा है कांग्रेस कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। इतना ही नहीं, 2019 में लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता शेर का बच्चा है। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 60 महीने में मोदी जी ने क्या किया-बेरोजगारी दी, महिलाओं पर अत्याचार किया, अनौपचारिक क्षेत्र को खत्म किया।

हवाई जहाज नीचे गिरा तो सोचा चलो गाड़ी चली गई

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2-3 दिन पहले हम कर्नाटक जा रहे थे और हवाई जहाज 8000 फुट नीचे की ओर गिरा। मैंने सोचा चलो गाड़ी गई! मेरे दिमाग में आया कि मुझे कैलाश मानसरोवर जाना है! मुझे कर्नाटक चुनाव के बाद 10-15 दिन की छुट्टी चाहिए होगी ताकि, मैं वहां जा सकूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad