कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए कि पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो गया। यह इजाफा करीब 19 दिन बाद देखा गया है। कांग्रेस ने दामों में इजाफे को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे और डीजल के मूल्य में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74.80 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 65.93 रुपये से 66.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वृद्धि के बाद डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं जबकि पेट्रोल 56 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल के दाम 82.65 रुपये, कोलकाता में 77.50 रुपये और चेन्नई में 77.61 रुपये प्रति लीटर तथा चेन्नई में डीजल के दाम 66.79 रुपये, कोलकाता में 68.68 रुपये और मुंबई में 70.43 रुपये हो गए हैं।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है, 'एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के टैक्स में इजाफा कर दिया गया। इससे उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा। कर्नाटक चुनाव तो बस एक इंटरवेल था।' सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है, 'करीब 19 दिनों से कर्नाटक में सिर्फ वोट पाने के लिए ही पेट्रोल-डीज़ल के दाम नहीं बढ़ाए गए लेकिन अब मतदान खत्म होते हुए इसे बढ़ाकर लोगों पर बोझ डाल दिया गया है।'