राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर सवाल उठाते हुए उन पर निशाना साधा है। पायलट ने ट्वीट कर कहा कि हिटलर तब तक लोकप्रिय रहा जब तक जर्मनी बर्बाद नहीं हो गया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या मोदी जी भी तब तक लोकप्रिय रहें जब तक भारत पूरी तरह से बर्बाद न हो जाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या साहब उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं।
हिटलर तब तक लोकप्रिय रहा जब तक जर्मनी बर्बाद नहीं हुआ!!
— Sachin Pilot (@SachinPilot_INC) March 12, 2018
क्या मोदी जी भी तब तक लोकप्रिय रहेगे जब तक भारत पूरी तरह से बर्बाद ना हो जाए??
क्या साहब उसी दिन का इंतज़ार कर रहे है??
दूसरी ओर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध शुरू हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर में उठे योगी विरोधी नारे, लोग बोले योगी वापस जाओ और घंटा बजाओ।
गोरखपुर में उठे ‘योगी विरोधी नारे’, लोग बोले ‘योगी वापस जाओ और घंटा बजाओ’।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_ScindiaINC) March 12, 2018
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के वकील आसिफ अली थे और अंग्रेजों के वकील आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के मित्र सूर्यनारायण शर्मा थे।
भगत सिंह के वकील आसिफ अली थे और अंग्रेजों का वकील सूर्यनारायण शर्मा था, जो RSS संस्थापक हेडगेवार का मित्र था!!
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala_INC) March 12, 2018