Advertisement

पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा, हनुमान जी की तरह काम करें

पीएम नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के दिन मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा कि वे भक्‍त प्रवर हनुमान जी की तरह कार्य के लिए हमेशा तत्‍पर रहें।
पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा, हनुमान जी की तरह काम करें

हनुमान जी की भक्ति का वर्णन करते हुए पीएम मोदी ने सांसदों से कहा, 'जैसे लक्ष्मण के बेहोश होने पर हनुमान जी संजीवनी लेने चले गए, उसी तरह आप भी किसी निर्देश का इंतज़ार किए बिना आगे बढ़ कर काम करें।

पीएम ने कहा कि सांसदों को सरकार के कामकाज को जनता तक ले जाना चाहिए। इससे सांसदों की भी जय जय होगी। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, 'सांसद अपने क्षेत्र में अपने कार्यों से अच्‍छी पहचान बनाएं। मोदी की जय-जयकार ही क्यों हो, सांसद की जय-जयकार भी होनी चाहिए।'

पीएम मोदी ने कहा कि समूची रामायण में हनुमान जी ने कभी भी भगवान राम से सवाल नहीं पूछा, हमेशा उनके चरणों में रहे, शीश झुकाये रहे।पीएम मोदी ने कहा कि हनुमान जी ने कभी कुछ लिया नहीं, सिर्फ दिया। उसी तरह जनता के बीच जाकर संसद देने का काम करें।

भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने सुधार और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता का मूड सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में सकारात्मक है। उन्होंने कहा, गरीबों और वंचितों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमारे समक्ष यह स्वर्णिम अवसर है। यह समय अधिक से अधिक विकास और सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाने का है।

भाजपा नेता अनंत कुमार ने बताया कि पीएम मोदी ने बजट सत्र को सार्थक बताया। लोकसभा में 21 और राज्यसभा में 14 बिल पारित होने पर सबको बधाई दी। यूपी की जीत का जिक्र कर पीएम ने कहा कि राजग और भाजपा के प्रति देश में सकारात्मक माहौल है।  

बैठक के दौरान भाजपा सांसदों को सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर एक महीने के कार्यक्रम को मनाने के बारे में सूचित किया गया। ये कार्यक्रम 24 मई से शुरू होंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad