मोदी ने गुरुवार को संसदीय सौध में एक कार्यक्रम के दौरान ऑक्सफोर्ड डिबेट में प्रभावशाली संबोधन के लिए थरूर की जमकर तारीफ की। मोदी की तारीफ के बाद राजनीतिक गलियारों में इस टिप्पणी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। प्रधानमंत्री द्वारा अपनी प्रशंसा किए जाने पर थरूर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है। यह सुनकर अच्छा लगा। मोदी ने कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी में उनके ऑक्सफोर्ड डिबेट संबोधन की तारीफ करते हुए कहा, शशिजी ने जो कहा वह यूट्यूब पर वायरल हो गया है। यह दिखाता है कि सही जगह पर सही बात कहने का क्या महत्व होता है।
उल्लेखनीय है कि ऑक्सफोर्ड डिबेट के दौरान शशि थरूर ने कहा था कि ब्रिटेन ने 200 साल के अपने शासन के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया और इसलिए वह भारत को उसका मुआवजा दे। प्रधानमंत्री ने कहा कि थरूर के भाषण से इस विषय पर भारतीयों की देशभक्ति की भावना प्रदर्शित हुई। इस कार्यक्रम में अगली कतार में बैठे थरूर की बुधवार को सोनिया गांधी ने खिंचाई की थी। कहा जा रहा है कि एनडीए के घोटालों के मामले में संसद की कार्यवाही बाधित करने की कांग्रेस की रणनीति के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष थरूर से बहुत नाराज हैं। थरूर को इससे पहले भी मोदी की प्रशंसा करने को लेकर कांग्रेस में फजीहत का सामना करना पड़ा था।