Advertisement

कांग्रेस ने सरकार चलाई या 'मिशेल मामा' का दरबार चलाया: पीएम मोदी

झारखंड में रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बारीपदा पहुंचे। यहां रैली में उन्होंने...
कांग्रेस ने सरकार चलाई या 'मिशेल मामा' का दरबार चलाया: पीएम मोदी

झारखंड में रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बारीपदा पहुंचे। यहां रैली में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। खासतौर पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने मिशेल को तंज भरे लहजे में 'मिशेल मामा' कहकर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, ‘समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। मिशेल की चिट्ठी ने कांग्रेस के राज खोले। खुलासा हुआ है कि इस राजदार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी। प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी।‘

राज खुल रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा, ‘इनको ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है क्योंकि इनके राज खुल रहे हैं। कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है। हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राजदार मिशेल, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है।‘

सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई

उन्होंने कहा, ‘2004 से लेकर 2014 के बीच, कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई। अब ये देश, देख भी रहा है और समझ भी। अब जब हमारी सरकार उनके साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है तो हम उन्हें खटकने लगे हैं।‘

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं, देश के बजाय बिचौलिए के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसी करेंगी, देश की जनता करेगी।‘

वन्देमातरम को लेकर बोला हमला

पीएम मोदी ने वन्देमातरम को लेकर कहा, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही उन्होंने सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने का किया और अब अपने बचने के रास्ते खोज रहे हैं।‘

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत जो 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज गरीबों को मिल रहा है, उससे देश के साढ़े 6 लाख तो झारखंड में करीब 25 हजार गरीबों को स्वास्थ्य लाभ मिला है।

निर्मला सीतारमण को बधाई

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद को इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, देश के सामने उजागर किया।

राज्य सरकार केन्द्रीय योजना को लेकर नहीं गंभीर

उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण से लिए जो प्रयास किया उसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए। राज्य सरकार बेटियों से जुड़ी योजना को लेकर गंभीर नहीं है। केन्द्र सरकार देश के हर नागरिक की चिंता करती है। देश के आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक का फ्री में इलाज मिल रहा है। लेकिन, दुर्भाग्या है कि ओडिशा के लाखों परिवार इस लाभ से वंचित है।‘ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad