Advertisement

मोदी आर्थिक पेकैज देने के बजाए कश्‍मीर के लोगों के दिल को जीतें : सिंधिया

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पीडीपी और भाजपा का अवसरवादी गठबंधन जम्मू कश्मीर में काम नहीं कर पा रहा है। मोदी सरकार को कश्मीरी लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश करनी चाहिए। सिंधिया ने कहा, जम्मू कश्मीर को आर्थिक पेकैजों से नहीं जीता जा सकता है। उनके दिलों को जीतने की जरूरत है।
मोदी आर्थिक पेकैज देने के बजाए कश्‍मीर के लोगों के दिल को जीतें : सिंधिया

सुरक्षा बलों के हाथों आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी के कई हिस्सों, खासतौर पर दक्षिण कश्मीर में एक पखवाड़े से हिंसक संघर्ष हो रहे हैं। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों की बीच संघर्ष में तकरीबन 46 लोगों की मौत हो गई है और 3,400 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।

सिंधिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, पीडीपी और भाजपा के बीच का अवसरवादी गठबंधन वहां काम नहीं कर रहा है। केंद्र भी जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए पर्याप्त नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आर्थिक विकास और युवकों के लिए रोजगार के मौकों का अभाव है। कांग्रेस नेता ने कहा, केंद्र को बहुत कुछ करने की जरूरत है। कश्मीर के लोगों से संवाद होना चाहिए।सिंधिया नेे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अमन और शांति, वृद्धि और विकास का माहौल बनाने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ने कहा, हम कश्मीर के हित में सरकार के साथ मिल कर काम करने के इच्छुक है। उन्होंने कहा कि स्थिति का आकलन करने और लोगों से बातचीत करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य का दौरा करने की जरूरत है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad