भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत और संवेदनशील सरकार है जो इजराइल में फंसे प्रत्येक भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इजराइल से 200 से अधिक भारतीयों के पहले जत्थे को सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार की प्रशंसा की और इसे ‘अभूतपूर्व बचाव मिशन' बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब वहां इस तरह का भयावह दृश्य है, ऐसे में एक संवेदनशील और सुदृढ़ सरकार मजबूत कदम उठा रही है। ‘ऑपरेशन अजय' के तहत विशेष विमान से 212 भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया है, यह पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है।''
छात्रों सहित भारतीयों का पहला जत्था शुक्रवार को तड़के एक चार्टर्ड उड़ान से इजराइल से स्वदेश लौटा। भारत ने हमास के चरमपंथियों द्वारा शनिवार को इजराइल पर हमले किये जाने के बाद स्वदेश वापस आना चाह रहे लोगों की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय' चलाया है।
भाटिया ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को समझना चाहिए कि सरकार इजराइल में फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की जिम्मेदारी पूरी कर रही है और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां भारतीयों से शांत और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं और हम सुनिश्चित करेंगे कि वे सभी सुरक्षित भारत लौटें। यह हमारी आपके लिए प्रतिबद्धता है।'' भाटिया ने कहा, ‘‘हम युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।''