सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव हैं। प्रचार थमने की घड़ी नजदीक आ रही है और पार्टियां वोट बटोरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच ‘भारत माता की जय’ नारे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। उन्होंने मंगलवार की रैलियों में इसे लेकर एक दूसरे पर निशाना साधा।
भारत माता की जगह अनिल अंबानी की जय करें पीएम: राहुल
राजस्थान के अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हर भाषण से पहले भारत माता की जय कहते हैं। उन्हें इसकी जगह अनिल अंबानी की जय, मेहुल चोकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय कहना चाहिए। अगर आप भारत माता की बात करते हैं तो किसानों को कैसे भूल सकते हैं?’
यह मातृभूमि का अपमान: पीएम मोदी
इस पर राजस्थान के सीकर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस एक नए ‘फतवे’ के साथ सामने आई है कि मुझे रैली की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ से नहीं करनी चाहिए। वे इसे कैसे नकार सकते हैं? उन्हें ये बात कहते हुए भी शर्म आनी चाहिए। यह हमारी मातृभूमि के अपमान को दिखाता है।‘
भारत माता का काम क्यों नहीं करते पीएम: राहुल गांधी
इसके बाद फिर जोधपुर की रैली में राहुल गांधी ने ‘भारत माता की’ जय नारे की बात कही। उन्होंने कहा, ‘आप भारत माता की जय करते हो लेकिन काम सिर्फ अनिल अंबानी का करते हो। भारत माता का काम क्यों नहीं करते हो? आपने 15 लोगों का 350 लाख करोड़ रुपया माफ किया है मगर हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान का एक रुपया माफ नहीं किया है।‘
राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को बाकी राज्यों के साथ नतीजे आएंगे।