सुप्रीम कोर्ट के चार जजों और सीजेआई दीपक मिश्रा के बीच चल रहे विवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टिप्पणी की है।
रविवार को एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में मोदी ने सरकार और राजनीतिक दलों को इससे दूर रहने की बात कही।
प्रधानमंत्री ने समाचार चैनल टाइम्स नाऊ में न्यायपालिका में विवाद के सवाल पर कहा, ‘‘हमारे देश की न्यायपालिका का एक बहुत ही उज्ज्वल अतीत रहा है, वे बहुत ही सक्षम लोग हैं। वे एक साथ बैठेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान कर लेंगे। हमारी न्यायिक प्रणाली में मेरी आस्था है, वे निश्चित तौर पर एक समाधान निकालेंगे।’’
गौरतलब है कि 12 जनवरी को उच्च न्यायालय के चार वरिष्ठ जजों– न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ- ने एक असाधारण घटनाक्रम के तहत संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। साथ ही जजों ने सीजेआई दीपक मिश्रा की कड़ी आलोचना की थी।