ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकर प्रशांत किशोर के दावे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कामयाबी मिल गई है। उनका मानना है कि अमित शाह को बढ़ा चढ़ा कर बताया जाता है जबकि वे अयोग्य रणनीतिकार हैं।
जनसत्ता के अनुसार, अमित शाह में लड़े गए तीन चुनावों में उन्होंने बीजेपी को धूल चटा दी है। द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि अमित शाह सबसे ज्यादा ओवररेटेड राजनीतिक और चुनावी रणनीतिकार हैं। उन्हें 2015 में बिहार, दिल्ली और बंगाल में हार देखनी पड़ी। आंध्र प्रदेश में वह अपने सहयोगियों के साथ है और वहां भी उन्हें पराजय मिली।
2017 में यूपी में हुए चुनाव के बारे में प्रशांत किशोर ने जिक्र नहीं किया। असल में इन चुनावों में वे कांग्रेस के लिए रणनीति बना रहे थी और पार्टी यहां हार गई। उन्होंने इसका पल्ला राहुल गांधी पर डालते हुए हार की जिम्मेदारी नहीं ली।
प्रशांत किशोर मोदी और अमित शाह दोनों के करीब रह चुके हैं इसलिए उनके दावे से इनकार नहीं किया जा सकता। हालाकि उनके अमित शाह के रिश्ते कैसे थे, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। रिपोर्टों के अनुसार, अमित शाह को यह पसंद नहीं था कि प्रशांत मोदी के करीब हो और इस नाते उन्हें धीरे धीरे किनारे कर दिया गया।