Advertisement

रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन, कहा- राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए।
रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन, कहा- राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। बता दें कि रामनाथ कोविंद के नामांकन में कुल 480 प्रस्तावक रहे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रस्तावक के रूप में शामिल हुए।  


 

इस दौरान दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा। जानकारी के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल, रामविलास पासवान, मेनका गांधी, जनरल वी. के. सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी,  कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत, शिवराज सिंह चौहान, संसद भवन में उपस्थित रहे। साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हुए। 

नामांकन पत्र के चार सेट तैयार किए गए , जिनपर मोदी, शाह, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने  हस्ताक्षर किए।

गौरतलब है कि शिवसेना तथा जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को मिलाकर राजग के पास सांसदों व विधायकों के इलेक्टोरल कॉलेज का 48.93 प्रतिशत समर्थन है। साथ ही माना जा रहा है कि गठबंधन से बाहर की पार्टियों जैसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (2 फीसदी), ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (5.39 फीसदी), वाईएसआर कांग्रेस (1.53 फीसदी), बीजू जनता दल (2.99 फीसदी), जनता दल (युनाइटेड) के 1.91 प्रतिशत वोट भी एनडीए के उम्मीदवार को मिलने की संभावना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad