Advertisement

भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कहा, ‘ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू’

उत्तर प्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उऩ्होंने...
भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कहा, ‘ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू’

उत्तर प्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उऩ्होंने हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है।

सैनी ने कहा कि हिंदुओं को बच्चा पैदा करने से तब तक नहीं रुकना चाहिए जब तक जनसंख्या पर नियंत्रण वाला कानून अस्तित्व में न आ जाए। आश्चर्य की बात है कि सैनी जिस कार्यक्रम में बोल रहे थे वह जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत आयोजित किया गया था।

उऩ्होंने कहा कि मैंने अपनी पत्नी को कह दिया है जब तक जनसंख्या नियंत्रण के लिए कोई कानून नहीं आ जाता तब तक वह बच्चे पैदा करना जारी रखे। हालांकि उसका मानना है कि दो ही काफी हैं।

सैनी ने कहा कि हिंदुओं ने तो दो बच्चों की नीति अपना ली है पर अन्य ऐसा नहीं करते। सभी के लिए एक समान कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं। मेरी पत्नी ने कहा है कि वह तीसरा बच्चा नहीं चाहती पर मैंने कहा है कि हमारे चार से पांच बच्चे होने चाहिए।

सैनी पहले भी विवादास्पद बयान देते रहे हैं। जनवरी में उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है और मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad