Advertisement

पंजाबः सीएम अमरिंदर ने दी धमकी, कहा- हो रहा हूं अपमानित, बिगड़ सकती है बात

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस बात से काफी नाराज़ हैं कि उन्हें बार- बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के...
पंजाबः सीएम अमरिंदर ने दी धमकी, कहा- हो रहा हूं अपमानित, बिगड़ सकती है बात

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस बात से काफी नाराज़ हैं कि उन्हें बार- बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने पेश होने को कहकर अपमानित किया जा रहा है। हालांकि वो अभी भी पार्टी अनुशासन के दायरे में रहते हुए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बात और बिगड़ भी सकती है।

बार बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने हाजरी करवाने से कैप्टन अमरिन्दर सिंह काफी नाराज़ हैं और अगर जल्दी हीं कोई फैसला नहीं हुआ तो कैप्टन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिन्दर सिंह नवजोत सिद्धू के मीडिया को दिए बयानों से काफी आहत हैं और कमेटी के सामने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज़ करा सकते हैं। अब कांग्रेस नेतृत्व के सामने भी चुनौती बड़ी है।

पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह जारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आमने सामने हैं।

राहुल कैप्टन अमरिन्दर और सिद्धू दोनों को साथ बिठाकर बीच का रास्ता निकाल पंजाब चुनाव में उतरना चाहते हैं, लेकिन दोनों इस बार अपने अपने रूख में नर्मी के मूड में नज़र नहीं आ रहे। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू पर आम आदमी पार्टी डोरे डाल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad