पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अवैध खनन के आरोपों पर क्लीन चिट मिल गई है। रोपड़ प्रशासन से क्लीन चिट मिलने के बाद चन्नी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को झूठा बताते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठे हैं और उनपर कई आरोप मढ़ने का प्रयास किया।
चन्नी ने कहा कि आप वाले जो बोलते हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं होती। वे दुनियाभर के इल्जाम दूसरों पर लगाकर बाद में माफी मांग लेते हैं लेकिन केजरीवाल ने एक बार भी माफी नहीं मांगी। ये झूठे लोग हैं। झूठ के सहारे सरकार नहीं बनती।
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल झूठे हैं...मेरे खिलाफ कई आरोप लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सच नहीं था...उन्होंने राज्यपाल से शिकायत की (मेरे खिलाफ), उन्होंने जांच के आदेश दिए। सच्चाई की जीत हुई।"
मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा कि अंग्रेज भारत को लूटने आए थे, वैसे ही केजरीवाल और उनका दिल्ली परिवार जैसे राघव चड्ढा और अन्य बाहरी लोग पंजाब को लूटने आए हैं। लेकिन पंजाब उन्हें उनकी जगह दिखाएगा, जैसे मुगलों, अंग्रेजों को दिखाया था।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अपने समकक्ष चरणजीत सिंह चन्नी पर अवैध रेत खनन को लेकर हमला बोलते हुए कहा था कि उनसे पंजाब के बेहतर भविष्य की उम्मीद कैसे की जा सकती है। राघव चड्ढा ने बताया था कि चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में कैसे बालू का अवैध खनन हो रहा है। केजरीवाल ने कहा, ‘इस बात का खुलासा होने के बाद भी मुख्यमंत्री चन्नी ने कोई कार्रवाई नहीं की और बल्कि उसका बचाव करने की कोशिश की। यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री और उनका परिवार अवैध रेत खनन में शामिल है। ऐसा इंसान जिनका परिवार अवैध खनन में लिप्त है। उनसे पंजाब के भविष्य के लिए आप क्या उम्मीद कर सकते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया था, ‘हम लगातार यह कहते रहे हैं कि उनके मंत्रिमंडल में कई लोग अवैध रेत खनन में शामिल हैं और चन्नी साहब खुद उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।’