गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में बगावत पर उतरे कैप्टन नई पार्टी भी बना सकते हैं। वैसे अमरिंदर सिंह पहले भी दो दफा पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बाजवा अब राहुल गांधी की टीम में काम करेंगे।
कैप्टन के अलावा इनके करीबी सरदार लाल सिंह को वरिष्ठ उपाध्क्ष बनाया गया है। सांसद अंबिका सोनी को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, साधु सिंह को उपाध्क्ष और रवनीत सिंह बिट्टू को प्रचार कमेटी का संयोजक बनाया गया है।