राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी यहां आते हैं और कहते हैं मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं, जबकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इस पंजाब में ही होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा सुखबीर सिंह बादल हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा सुखबीर बादल भ्रष्टाचार का चिन्ह है और अकाली दल ने पंजाब को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई है। जैसे ही पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, ड्रग्स के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि सरकारी नौकरी पंजाब में बादल परिवार से पूछ कर दी जाती है।
उन्होंने कहा कि पंजाब को बादल परिवार ही चला रहा है, पंजाब में हर काम के लिए बादल परिवार को कमीशन देना पड़ता है। पंजाब में शराब बिक्री का कमीशन बादल परिवार को जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में कांग्रेसी वर्कर ने पार्टी का झंडा ऊंचा रखा और अकालियों की लाठियां खाई हैं। दिल्ली में सीएम का पद छोड़कर केजरीवाल पंजाब में सीएम बनना चाहते हैं। दिल्ली में केजरीवाल का काम खत्म हो गया है। राहुल गांधी ने कहा कि सुखबीर बादल है जो कहते हैं गुरुनानक की सोच की रक्षा करता हूं। सिख धर्म की रक्षा करता हूं। जहां गुरुनानक जी कहते थे सब तेरा है। वहीं अकाली कहते हैं सब मेरा है। अकाली समझते हैं पंजाब में जो हैं सब उनका है।