Advertisement

कुरैशी ने राहुल को बताया नाकारा, भड़के सा‌थी कांग्रेसी

जिस पार्टी ने अजीज कुरैशी को राज्यपाल जैसे पद से नवाजा उसी पार्टी के खिलाफ उनका मोर्चा खोलना कई कांग्रेसियों को नागवार गुजरा है। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता रहे उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी द्वारा पार्टी तथा उसके नेतृत्व के खिलाफ की गई टिप्पणी को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आज कहा कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती।
कुरैशी ने राहुल को बताया नाकारा, भड़के सा‌थी कांग्रेसी

 कुरैशी ने कल कहा था कि कांग्रेस में गुंडों और गुलामों को अहमियत मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को कार्यवाहक अध्यक्ष तो बनाया जा सकता है लेकिन वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लायक नहीं हैं। कुरैशी यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत खस्ता है और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अगर अपने बलबूते चुनाव लड़ने उतरी तो यह आत्महत्या जैसा कदम होगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी तथा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिापाठी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने कांग्रेस के बारे में जो बातें कहीं, वे अविश्वसनीय हैं। ऐसे वरिष्ठ नेताओं से इस तरह के बयानों की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कुरैशी ने कब,  कहां और किन परिस्थितियों में किस मानसिकता से बयान दिया है, वह उन्हें शोभा नहीं देता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके बयान को गंभीरता से लिया है। कुरैशी जैसे वरिष्ठ नेता को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad