गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री को घेरने के लिए सवालों की झड़ी लगा रहे हैं। रविवार को उन्होंने भाजपा से 22 सालों का हिसाब मांगने के क्रम में ट्वीट किया। राहुल ने ट्वीट के जरिए गुजरात में छोटे-मंझले कारोबारियों से जुड़े मुद्दे उठाए हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है, “छोटे-मंझले कारोबारी त्रस्त, बड़े उद्योगपति हैं मस्त, GST और नोटबंदी की दोहरी मार, सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार, नष्ट किए गुजरात के व्यापार, क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?”
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
छोटे-मँझले कारोबारी त्रस्त
बड़े उद्योगपति हैं मस्त
GST और नोटबंदी की दोहरी मार
सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार
नष्ट किए गुजरात के व्यापारक्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?
— Office of RG (@OfficeOfRG) 10 December 2017
कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा को घेरने की नई रणनीति बनाई है। ऐसे तो राहुल प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया के जरिए घेरते ही रहते हैं। लेकिन गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सोशल मीडिया रणनीति के तहत काम करने का फैसला किया गया है। दरअसल गुजरात चुनाव तक राहुल रोज सुबह पीएम मोदी से एक सवाल पूछेंगे।