Advertisement

कोडीन कफ सिरफ से उत्‍तर प्रदेश में नहीं हुई एक भी मौत, विधानसभा में बोले सीएम योगी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि कोडीन कफ सिरप या...
कोडीन कफ सिरफ से उत्‍तर प्रदेश में नहीं हुई एक भी मौत, विधानसभा में बोले सीएम योगी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि कोडीन कफ सिरप या नकली दवाओं से प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है।

नेता सदन और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों के प्रश्न के उत्‍तर में कहा कि कोडीन से मौत का एक भी मामला उप्र सरकार के संज्ञान में नहीं आया है। पूरा मामला इलीगल डायवर्जन का है जिसमें कुछ लोगों के नाम जांच में सामने आए हैं। समय आने पर उन पर बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा और तब चिल्लाना मत।

सीएम योगी ने कहा कि जांच में पता चला है कि कोडीन कप सिरप का प्रयोग जिन राज्यों में मद्यनिषेद के लिए किया जाता है वहां पर इस्तेमाल होता है। इस मामले में जो बड़ा होल सेलर पकड़ा गया था उसे भी सपा सरकार में 2016 में लाइसेंस दिया गया था।

सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर किया जाता है। मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर लोग सच बोलते हैं लेकिन लगता है कि समाजवादी लोग उन्हें भी झूठ बोलवा लेते हैं। इसे लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ और कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad