Advertisement

किसानों के मुद्दे पर राहुल की मोदी को नसीहत

पंजाब में अनाज मंडियों का दौरा कर लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में किसानों की दुर्दशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया जिससे सदन में भारी हंगामा हुआ और सदन की बैठक कुछ मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
किसानों के मुद्दे पर राहुल की मोदी को नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने सत्ता पक्ष के सदस्यों के भारी विरोध के बीच कहा कि वह दौरे पर रहते हैं। उन्हें पंजाब का भी दौरा करना चाहिए , तब वह किसानों की पीड़ा को समझा पाएंगे। प्रधानमंत्राी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या किसान पूरे देश को भोजन उपलब्ध कराकर ‘मेक इन इंडिया’ में योगदान नहीं दे रहा है ? कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों के अनाज की खरीद नहीं कर रही है , हालांकि खाद्य मंत्राी रामविलास पासवान ने उनके इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए राजग सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी।

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह सदन को पंजाब के उन किसानों की समस्याओं से अवगत कराना चाहते हैं जिनका अनाज मंडियों में पड़ा है और सरकार उसकी खरीद नहीं कर रही है। विपक्ष की ओर से शर्म करो के नारों के बीच राहुल गांधी ने कहा कि  मंडियों में किसान रो रहे हैं और हरियाणा के कृषि मंत्री कहते हैं कि आत्महत्या करने वाले किसान कायर हैं। राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार ने ओलावृष्टि में मदद नहीं की , किसान शांत रहा किसानों को बोनस मिलता था वो सरकार ने खत्म कर दिया , किसान उस पर कुछ नहीं बोला। खाद नहीं दी , उसे भी चुपचाप सहन कर लिया लेकिन अब मंडियों में किसान का गेेंहू नहीं उठाया जा रहा है।

                                                  उधर किसानों की हालत का आकलन करने के लिए राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री और पंजाब से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा क्यों नहीं किया। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पुत्रवधु हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए परोक्ष रूप से कांग्रेस नेता के अवकाश पर जाने को निशाना बनाया और कहा कि जब ओलावृष्टि हो रही थी तो वह कहां थे। 

इसी क्रम में हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी पर कुछ निजी टिप्पणियां भी कीं जिन्हें लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस सदस्यों ने जहां निजी आरोपों पर कड़ी आपत्ति जतायी और उन टिप्पणियों को कार्यवाही से निकाले जाने की मांग की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad