जजों के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की बैठक बुलाई है। राहुल के निवास पर आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल, विवेक तन्खा और पी. चिदंबरम पहुंचे हैं।
कांग्रेस इस मसले को गंभीरता से ले रही है और अगले कदम के लिए रणनीति पर विचार कर रही है। बैठक में शामिल कई वकील इस मसले पर चिंतन कर रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस अपनी प्रतिक्रिया देगी। इससे पहले कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, '4 जजों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप पर हम काफी चिंतित हैं।'
पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस को काफी दुखद और दर्दनाक बताया है। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत का यह हाल हो गया है कि वहां के जजों को मीडिया में आकर अपनी बात कहनी पड़ रही है। मालूम हो कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार मौजूदा जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के प्रशासन पर ठीक तरीके से काम न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे।