कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने चीन के कथित अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। जिस पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जी. वी.एल नरसिम्हा राव ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलकर हमारी सेना का अपमान किया है, डोकलाम, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद, हर बार हमारी सेना ने अपने पराक्रम से भारत को विजय दिलाया है। लेकिन हर बार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने सेना का मनोबल गिराने का साहस किया है।”
ये भी पढ़ें: फिर बोले राहुल गांधी- हमारी जमीन पर चीन ने कब्जा किया, सच्चाई को छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी
दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी वीडियो सीरीज की चौथी कड़ी में कहा था कि चीनियों ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। सच्चाई को छिपाने वाले राष्ट्र-विरोधी हैं। इसे लोगों के ध्यान में लाना देशभक्ति है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि भूमि का हर इंच पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है।राहुल गांधी भारत की सेना का अपमान करना छोड़ दे। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर को लेकर जो बयान दिया वो हास्यास्पद है। क्योंकि 2019 में ही उनका राजनीतिक करियर का अस्त हो गया, इसलिए हम राहुल गांधी को बहुत गंभीर नहीं लेने वाले हैं।