Advertisement

पंजाब दौरे पर राहुल ने कहा, संकट में है राज्य

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब दौरे पर गए। इस दौरान उन्होने फरीदकोट जिले में पिछले महीने पुलिस गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात भी की।
पंजाब दौरे पर राहुल ने कहा, संकट में है राज्य

 इस दौरान राहुल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पंजाब संकट में है, यहां किसानों की समस्या है। ड्रग्स की समस्या है, जिसको राज्‍य सरकार बढ़ावा दे रही है। राहुल ने कहा कि मेरी बातों को हमेशा मजाक में लिया जाता है जब मैंने यह कहा कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या है तो विरोधी मेरा मजाक उड़ाते थे। आज खुद पंजाब के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होने कहा कि पंजाब में किसी का भविष्य नजर नहीं आ रहा केवल अकालियों का भविष्य नजर आ रहा है।

राहुल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। राहुल ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और राज्‍य का विकास तभी संभव है जब कांग्रेस सत्ता में आएगी। गौरतलब है कि सिखों के धार्मिक ग्रथ के कथित अपमान के मुद्दे पर सिख प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फरीदकोट, मोगा और संगरूर जिलों सहित पंजाब में कई जगहों पर हुई झड़पों में दो की मौत के अलावा एक पुलिस आईजी सहित 75 लोग जख्मी हुए थे। राहुल सुबह कोटकपुरा शहर पहुंचे। यहां से वह पुलिस गोलीबारी में मरने वाले गुरजीत सिंह के परिजनों से मिलने उनके गांव सरावा पहुंचे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad