छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर गए राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की रमन सिंह सरकार पर हमला किया और कहा कि यह सरकार केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। आदिवासियों से उनका हक छीना जा रहा है। राहुल ने कहा कि जिस तरह से आज किसान प्रताड़ित किया जा रहा है उसी तरह से आदिवासियों को भी प्रताडि़त किया जा रहा है। राहुल ने मीडिया पर भी सवाल उठाया कि राष्ट्रीय मीडिया आदिवासियों के मुद्दे नहीं उठाता।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं लेकिन विकास दिखाई कहां पड़ रहा है। केवल बातें हो रही काम कुछ नहीं दिख रहा है। राहुल ने कहा कि विकास सभी के लिए होना चाहिए। इसमें आदिवासियों का भी हक है। आज केवल उद्योगपतियों का विकास हो रहा है। वह दो तीन से ज्यादा नहीं। अगर उद्योगपति विकास कर रहे हैं तो आदिवासी क्यों नहीं कर सकते। राहुल ने कहा कि आज उद्योगपतियों आदिवासियों का हक मारकर अपना विकास कर रहे हैं तो उसमें कुछ हिस्सेदारी तो इनकी भी बनती है।