Advertisement

राहुल ने उठाया आदिवासियों के हक का मुद्दा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जंगलों पर आदिवासियों का अधिकार है और यह अधिकार नहीं छीना जा सकता। राहुल ने कोरबा के खदान क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्राी के विकास के माॅडल पर सवाल खड़ा किया और आरोप लगाया कि इससे आदिवासियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा।
राहुल ने उठाया आदिवासियों के हक का मुद्दा

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर गए राहुल गांधी ने  केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की रमन सिंह  सरकार पर हमला किया और कहा कि यह सरकार केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। ‌आदिवासियों से उनका हक छीना जा रहा है। राहुल ने कहा कि जिस तरह से आज किसान प्रता‌ड़ित किया जा रहा है उसी तरह से आदिवासियों को भी प्रताडि़त किया जा रहा है। राहुल ने मीडिया पर भी सवाल उठाया कि राष्ट्रीय मीडिया आदिवासियों के मुद्दे नहीं उठाता। 

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं लेकिन विकास दिखाई कहां पड़ रहा है। केवल बातें हो रही काम कुछ नहीं दिख रहा है। राहुल ने कहा कि विकास सभी के लिए होना चाहिए। इसमें आदिवासियों का भी हक है। आज केवल उद्योगपतियों का विकास हो रहा है। वह दो तीन से ज्यादा नहीं। अगर उद्योगपति विकास कर रहे हैं तो आदिवासी क्यों नहीं कर सकते। राहुल ने कहा कि आज उद्योगपतियों आदिवासियों का हक मारकर अपना विकास कर रहे हैं तो उसमें कुछ हिस्सेदारी तो इनकी भी बनती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad