Advertisement

पंजाब में आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के दाबूमाजरा गांव पहुंचकर पिछले हफ्ते आत्महत्या करने वाले किसान सुरजीत के परिजनों से मुलाकात की। किसान सुरजीत ने पिछले हफ्ते कर्ज के बोझ के कारण सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली थी।
पंजाब में आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे राहुल

 गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले जब राहुल ने किसानों का हाल जानने के लिए पंजाब की मंडियों का दौरा किया था तो उस दौरान किसान सुरजीत ने उनसे मुलाकात कर प्रदेश के किसानों की समस्याओं की जानकारी दी थी।  ६० वर्षीय सुरजीत ने बेमौसम की बरसात के कारण फसलों को हुए भारी नुकसान और कर्ज के भारी दबाव के कारण बीते १० जून को आत्महत्या कर ली थी। आज सुरजीत का भोग था और उसी में शामिल होने राहुल उनके घर पहुंचे थे।

राहुल ने सुरजीत की पत्नी और बेटे से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता का वायदा किया। राहुल के साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा भी मौजुद थे। राहुल के इस दौरे में प्रदेश कांग्रेस के किसी बड़े नेता को शामिल नहीं किया गया था। सुरजीत ने सरहिंद की मंडी में राहुल से मुलाकात के दैरान उन्हें पंजाब की अनाज मंडियों में गेंहू की धीमी खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने को कहा था और स्वयं सुरजीत ने राहुल से आशंका जतायी थी कि  अगर किसानों की समस्याएं नहीं दूर होती हैं तो कई किसान आत्महत्या कर सकते हैं।

सुरजीत के बेटे कुलविंदर सिंह ने बताया कि उसके पिता की छह एकड़ जमीन थी। बेमौसम बरसात के कारण सारी फसल खराब हो गई और उसके पिता के पास कर्ज लौटाने के लिए कुछ नहीं बचा था। कुलविंदर पर करीब 13 लाख रूपये का कर्ज था। मेरे पिता कर्ज को लेकर बहुत परेशान थे और उन्होंने सल्फास का सेवन कर अपनी जान दे दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad