Advertisement

राहुल गांधी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात

भारत की यात्रा पर आए आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने...
राहुल गांधी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात

भारत की यात्रा पर आए आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुकालात की। इन दौरान उन्होंने मैक्रों के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर बात की। राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे।


राहुल गांधी ने आज ट़्वीट कर बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मैंने कल (रविवार को) मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनसे दोनों देशों के उदार लोकतंत्र की समानताओं पर चर्चा की। राहुल ने कहा कि इस दौरान फेक न्यूज पर भी बात हुई। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मुझे इस बैठक के बाद उम्मीद है कि हम वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन पर साथ मिलकर काम करेंगे।

गौरतलब है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आदि नेताओं से मुलाकात की है। दिल्ली के अलावा वे आगरा और वाराणसी भी गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad