कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की खराब स्थिति को सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने एक समाचार पोर्टल पर प्रकाशित इससे जुड़ी खबर का लिंक ट्वीट करते हुए दुष्यंत कुमार का एक शेर लिखा है, भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ/ आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ।
भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ
आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ
- दुष्यंत कुमार
— Office of RG (@OfficeOfRG) 13 October 2017
https://t.co/JxewmoSfHh
If you are hungry, be patient!
— Office of RG (@OfficeOfRG) 13 October 2017
So what if you have no bread?
Hunger is a hot topic, these days
Of debate in the Delhi Durbar!
- Dushyant Kr
गौरतलब है कि हाल ही में जारी किए गए ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) में भारत 100वें नंबर पर पहुंच गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पिछले वर्ष भारत इस सूची में 97वें स्थान पर था। भूखे देशों के मामले में भारत उत्तर कोरिया, नेपाल, बांग्लादेश और इराक से भी पीछे है। हालांकि पाकिस्तान से भारत की स्थिति बेहतर है।
अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आईएफपीआरआई) द्वारा जारी किए गए ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) में 119 देशों की सूची में भारत 100वें स्थान पर है और एशिया के सभी देशों में से दो की स्थिति भारत से ज्यादा गंभीर है। इस सूची में अफगानिस्तान और पाकिस्तान बेहद खराब देशों में शामिल हैं।