Advertisement

राहुल ने पूछा पीएम मोदी से सवाल, ‘बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला...
राहुल ने पूछा पीएम मोदी से सवाल, ‘बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने लोकपाल बिल को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछा है।

उन्होंने ट्वीट कर पूछा है, ''बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल। जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?''

मोदी और बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या ये लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही सुनने के अग्रदूत हैं।

साथ ही राहुल ने मोदी के 18 दिसंबर के उस ट्वीट को भी शेयर किया ‌‌जिसमें पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बिल को पारित कराने का श्रेय सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के साथ बीजेपी सांसदों को दिया था।

इससे पहले 11 दिसबंर को राहुल ने भ्रष्टाचार और लोकपाल बिल को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी कहते थे कि वो जवाबदेही सरकार देंगे, तो फिर लोकपाल को क्यों दरकिनार किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad