कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका पहुंच गए हैं। लगभग दो सप्ताह की अमेरिका की अपनी यात्रा में राहुल बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में 11 सितंबर को यानी आज समकालीन भारत एवं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आगे की राह से संबंधित विषय पर व्याख्यान देंगे।
इसके अलावा वे यहां अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक एवं तकनीकी मामलों पर वैश्विक चिंतकों, नेताओं और वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों के साथ वार्ता करेंगे।
Looking forward to addressing students @UCBerkeley & interacting w/Indian Overseas Congress members w/@sampitroda during my visit to the US
— Office of RG (@OfficeOfRG) 10 September 2017
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष वाशिंगटन डीसी भी जाएंगे। उनकी ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ के एक समारोह में थिंक टैंक समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने की योजना है और अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के एक अन्य कार्यक्रम में वे कॉरपोरेट विश्व के साथ वार्ता करेंगे।