Advertisement

राहुल गांधी बोले, ‘पीएम मोदी यदि नहीं कर सकते काम तो हमें कह दें, 6 महीने में करके दिखा देंगे’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। इस दौरान वे...
राहुल गांधी बोले, ‘पीएम मोदी यदि नहीं कर सकते काम तो हमें कह दें, 6 महीने में करके दिखा देंगे’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। इस दौरान वे पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। उन्होंने जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल लगाकर कहा, “अगर मोदी जी नहीं कर सकते तो कह दें कि कांग्रेस पार्टी आ जाए मेरा काम कर दे। हम वो काम 6 महीने में करके दिखा देंगे।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर ”किसान और रोजगार” जैसे दो बडे़ मुद्दों का समाधान नहीं कर सकते तो कह दें, हम ये काम छह महीने में करके दिखा देंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी को देश का समय बर्बाद करना बंद करना चाहिए और देश के युवाओं को रोजगार देना शुरू करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में दो मुद्दे हैं…किसान का मुद्दा और रोजगार का।”

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad