कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। इस दौरान वे पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। उन्होंने जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल लगाकर कहा, “अगर मोदी जी नहीं कर सकते तो कह दें कि कांग्रेस पार्टी आ जाए मेरा काम कर दे। हम वो काम 6 महीने में करके दिखा देंगे।”
Agar Modi ji nahi kar sakte toh keh dain ki Congress party aa jaye,mera kaam karde.Hum woh kaam 6 mahine mein karke dikha denge:Rahul Gandhi
— ANI UP (@ANINewsUP) 5 October 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर ”किसान और रोजगार” जैसे दो बडे़ मुद्दों का समाधान नहीं कर सकते तो कह दें, हम ये काम छह महीने में करके दिखा देंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी को देश का समय बर्बाद करना बंद करना चाहिए और देश के युवाओं को रोजगार देना शुरू करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में दो मुद्दे हैं…किसान का मुद्दा और रोजगार का।”