Advertisement

थैंक्‍यू सुप्रीम कोर्ट, आपने पीएम को लोकतंत्र का मतलब समझाया : राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अरूणाचल प्रदेश पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि यह पूरा फैसला पीएम को लोकतंत्र की महत्‍ता बताने के लिए सटीक है।
थैंक्‍यू सुप्रीम कोर्ट, आपने पीएम को लोकतंत्र का मतलब समझाया : राहुल

उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये कहा, प्रधानमंत्री को लोकतंत्र क्या है, इस बारे में बताने के लिए शुक्रिया उच्चतम न्यायालय। भाजपा एवं केंद्र को बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने विधानसभा सत्र को एक महीने पहले बुलाने के राज्यपाल के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया और अरणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली का आदेश दिया।

उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड सरकार की बागडोर संभालने वाले हरीश रावत ने फैसले की सराहना की है। रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये कहा, अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को फिर से बहाल करने के लिए मैं उच्चतम न्यायालय के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। न्यायपालिका ने लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को फिर से बहाल किया है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad