Advertisement

मोदी के एक फैसले ने देश को किया तबाह: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना का प्रसार रोकने के लिए मार्च में लागू हुए 21 दिन के...
मोदी के एक फैसले ने देश को किया तबाह: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना का प्रसार रोकने के लिए मार्च में लागू हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को फिर हमला किया और कहा कि यह पूरी तरह से अनियोजित था जिसके कारण देश के लाखों लोग तबाह हुए है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का फैलाव रोकने के लिए सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं किया और उसी का परिणाम रहा कि देश में करीब एक करोड़ लोग महामारी से संक्रमित हुए और डेढ़ लाख लोगों को जान गवानी पड़ी।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया "लॉकडाउन को नियोजित तरीके से लागू नहीं किया गया और '21 दिन में कोरोना के विरुद्ध युद्ध जीतने' का प्रधानमंत्री का दावा बेकार साबित हुआ लेकिन बिना सोचे समझे लागू किये गए इस लॉकडाउन के कारण देश के लाखों लोग निश्चित रूप से तबाह हुए हैं।”

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad