Advertisement

राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- बड़े प्रोजेक्ट के बजाय डीए रोकना अमानवीय

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के बढ़े हुए मंहगाई भत्ते पर रोक लगाने के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल...
राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- बड़े प्रोजेक्ट के बजाय डीए रोकना अमानवीय

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के बढ़े हुए मंहगाई भत्ते पर रोक लगाने के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन जैसे बड़े प्रोजेक्ट रोककर भी काम चल जाता। सरकार का महंगाई भत्ते पर रोक लगाने का फैसला असंवेदनशील और अमानवीय है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने के बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय फैसला है।’

पिछले महीने ही बढ़ाने का किया था ऐलान

माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते पर रोक लगाने से सरकार को करीब सवा लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के बीच सरकार इसे बड़ा कदम बता रही है। मोदी सरकार ने पिछले महीने ही केंद्रीय कर्मियों के मंहगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, लेकिन अब उस बढ़े महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई है।

जब कर्मचारियों को देेने के लिए पैसा नहीं, तो फिर बड़े प्रोजेक्ट क्यों

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर कुछ आंकड़े पेश किए और सरकार के इस फैसले पर कर्मचारियों के जले पर नमक छिड़कने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि केवल एक महीने पहले, 23 मार्च, 2020 को मोदी सरकार ने 30,42,000 करोड़ रु. का बजट पारित किया। स्वाभाविक तौर से बजट में आय व खर्चे का लेखा-जोखा स्पष्ट तौर से दिया जाता है। फिर बजट पेश करने के 30 दिन के अंदर ही मोदी सरकार सेना के जवानों, सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ते पर कैंची चलाकर क्या साबित करना चाहती है? अब एक महीने बाद वित्त मंत्रालय ने अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बताएं कि जब खर्च कम करने की दिशा में जवानों तक का महंगाई भत्ता काटा जा रहा है तो फिर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चालू रखने का क्या औचित्य है.उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के पास अपने जवानों को देने के लिए भी धन नहीं है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad