मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करना अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति के अधिकार छीनने जैसा है।
सीएम यादव ने गुना लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि राहुल हार के डर से अमेठी (उत्तर प्रदेश) से केरल (वायनाड निर्वाचन क्षेत्र) भाग गए। आगे (केरल में) समुद्र है, नहीं तो पता नहीं राहुल कहां जाते। स्मृति ईरानी (केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की उम्मीदवार) ने कहा कि आ जाओ, मैं बैठी हूं यहां... उन्हें देखकर वह वहां से भागे।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा था कि वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और उनकी बहन रायबरेली से मैदान में होंगी।'
मोहन यादव ने कहा, 'राहुल के जीजा ने पूरे उत्तर प्रदेश में पोस्टर लगाए थे कि मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं... ये अपने जीजा के भी नहीं हुए।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी बहन का अधिकार छीनकर रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं कमल नाथ और दिग्विजय सिंह पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए सीएम यादव ने उन्हें 'राहु और केतु' करार दिया। उन्होंने कहा, 'सभी समस्याएं इन दो ग्रहों से पैदा होती हैं, उनमें से एक छिंदवाड़ा से है और दूसरा आपके (गुना के) पड़ोस (राजगढ़ लोकसभा सीट) से है।'
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। गुना संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है।