Advertisement

अगले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को शिकस्त देंगे राहुल: अहमद पटेल

गुजरात राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस भाजपा और केन्द्र सरकार पर जमकर हमले बोल रही है। साथ ही नाटकीय घटनाक्रम के बाद जीत हासिल किए कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल ने राहुल गांधी की भरपूर तारीफ की है।
अगले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को शिकस्त देंगे राहुल: अहमद पटेल

अहमद पटेल ने कहा है कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी भाजपा को शिकस्त देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में नरेंद्र मोदी को हराने की पूरी क्षमता है। टीवी चैनल आजतक से बातचीत में अहमद पटेल ने कहा कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को शिकस्त देंगे। पटेल के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी लगातार उनके संपर्क में थे। इसके अलावा वे गुजरात के बाढ़ पीड़ितों के बारे में भी जानकारी ले रहे थे।

अहमद पटेल ने कहा, “राज्य चुनाव से पहले राहुल गांधी चुनाव के बारे में उनसे बात करते रहते थे और उन्होंने विश्वास दिलाया था कि परिणाम कुछ भी हो पार्टी और राहुल गांधी उनके साथ हैं। जीत के बाद सुबह सबसे पहले राहुल गांधी ने ही उनको फोन कर बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया कि पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव भी जीतेगी।”

इतना उत्साह जीवन में पहली बार देखा

पटेल का कहना है कि गुजरात से लेकर देश भर में इतना उत्साह उन्होंने जीवन में पहली बार देखा। उन्होंने कई लोकसभा और राज्यसभा चुनाव लड़े, लेकिन ऐसा चुनाव पहली बार हुआ, जब केंद्र और राज्य की पूरी मशीनरी उनके खिलाफ उतरी गई। जिस तरह से उनकी जीत के लिए पूरे देश में इतना पूजा-पाठ हुआ, दुआएं मांगी गई, उसने हैरान कर दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad