पीएनबी महाघोटाले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने एक ट्वीट में पीएम मोदी को ‘नीरव’ यानी ध्वनिहीन कहा है।
पीएनबी घोटाले को लेकर मंगलवार को भी संसद में हंगामा हुआ। संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओँ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारे भी लगे, “देश का चौकीदार कहां गया, सो गया-सो गया।"
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट कर कहा, “संसद में आज एक जोरदार नारा सुनाई पड़ रहा है: नीरव मोदी, मोदी नीरव, एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है!”
संसद में आज एक ज़ोरदार नारा सुनाई पड़ रहा है: नीरव मोदी, मोदी नीरव
एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है!#ModiRobsIndia pic.twitter.com/34TFDAgh76
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 6, 2018
राहुल गांधी ने इस बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वनिहीन की संज्ञा दी है। उन्होंने हर महत्वपूर्ण विषय पर पीएम की खामोशी के मुद्दे को उठाया है। संसद के बजट सत्र का दूसरा दौर शुरु होने के बाद से ही विपक्ष ने पीएनबी घोटाला, नीरव मोदी, राफेल डील और एसएससी परीक्षाओं में धांधली जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर रखा है।