कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर ध्यान देने की बजाय टीकाकरण, ऑक्सीजन की कमी और आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''13450 करोड़ रुपये सेंट्रल विस्टा के लिए या 45 करोड़ भारतीयों का पूरी तरह से टीकाकरणया एक करोड़ ऑक्सीजन सिलेंडर्स या दो करोड़ परिवारों को न्याय के तहत 6000 हज़ार रुपये. लेकिन प्रधानमंत्री का अहंकार लोगों की ज़िंदगियों से बड़ा है।''
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अब पूर्ण लॉकडाउन का ही विकल्प बचा है। साथ ही कमजोर तबकों की सुरक्षा के लिए ‘न्याय’ (न्यूतम आय गारंटी) दिया जाए। भारत सरकार की निष्क्रियता से बहुत सारे निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के पास रणनीति का पूर्ण अभाव है इसलिए लॉकडाउन एकमात्र विकल्प बचा है।''
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 2 करोड़ के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 3,57,229 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। बीते 24 घंटे में 3,449 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है। देश में अब तक 34 लाख 47 हजार 133 मरीजों का इलाज चल रहा है।