कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। बुधवार को ही वे कठौरा गांव में चौपाल लगाए। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘पहले कहते थे मनरेगा बेकार चीज है, कुछ महीने बाद बात समझ में आई और वही अब पीएम कहते हैं कि इस योजना में फायदा है’
Unhone (PM) kaha NREGA bilkul bekar chiz hai. Kuch mahine baad baat samajh aayi aur wahi PM kehte hain ki iss yojna mein fayda hai: R Gandhi pic.twitter.com/vkgtCnn3t5
— ANI (@ANI) 4 October 2017
लोकसभा 2014 और विधान सभा 2017 के चुनाव परिणामों के मुताबिक कांग्रेस का गढ़ रहा अमेठी का पहले से कमजोर हुआ है। विधान सभा चुनाव में अमेठी लोकसभा की पांचों सीटों में से एक भी कांग्रेस के पाले में नहीं आई थी। ऐसे में राहुल के इस कार्यक्रम को जमीन मजबूत करने की कवायद भी माना जा रहा है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने दशहरा और मुहर्रम की व्यस्तताओं का हवाला देते हुए राहुल के कार्यक्रम के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में काफी असुविधा होने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा गया था कि राहुल पांच अक्तूबर के बाद की कोई तारीख तय कर लें। इसके बाद कांग्रेस ने प्रशासन के इस रवैय्ये से काफी नाराजगी जताई थी। हालांकि इसके बाद प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा था कि वह सिर्फ असुविधा की बात कर रहा है। उसकी मंशा राहुल का कार्यक्रम रोकने की नहीं थी।