कांग्रेस के महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिगविजय सिंह ने कहा, कांग्रेस ने शुरूआत से ही हमेशा पार्टी में युवा लोगों को बढ़ावा दिया है। देश का जनसांख्यिकी रूप बदल गया है। भारत अब कहीं ज्यादा युवा देश है। इसलिए हमें नए विचारों, नए नेतृत्व और कांग्रेस के कामकाज के नए तरीके की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने को लेकर अंतिम फैसला सोनिया गांधी लेंगी। सिंह ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समय निर्धारित करेंगी क्योंकि आखिरकार वही हैं जिन्हें फैसला करना है।
दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व कौशल को लेकर कहा, एक बार वह अध्यक्ष बन जाएं तो उनके पास पार्टी का नेतृत्व करने की क्षमता और अनुभव है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, उनमें नेतृत्व के गुण हैं। मेरा मजबूती से मानना है कि उनमें अध्यक्ष बनने पर नेतृत्व की क्षमता और अनुभव है। उनमें राजनीतिक समझ है, वह राजनीति के तौर-तरीके समझते हैं और देश को भी जानते हैं। राहुल को पप्पू कहे जाने की आम धारणा के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी फेंकू कहा जाता है। उन्होंने कहा, अब मोदी को लेकर मजाकों का दौर चल रहा है। देश उन्हें फेंकू बोलता है।