Advertisement

‘यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द तक नहीं निकलेगा’

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फतेहपुर में रैली की तो अखिलेश यादव और कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने झांसी में एक साथ जनसभा को संबोधित किया। झांसी में दोनों युवा नेताओं ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री 2019 तक उत्तर प्रदेश का नाम लेंगे।
‘यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द तक नहीं निकलेगा’

बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी में कांग्रेस-सपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "बिहार के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के हाथों मिली हार के बाद से प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से आज तक बिहार शब्द नहीं निकला, वही हाल अब उत्तर प्रदेश में होने वाला है, चुनाव के बाद मोदी वापस दिल्ली जाएंगे और 2019 तक उनके मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द नहीं निकलेगा।"

उन्होंने गठबंधन के चलते भाजपा को होने वाले नुकसान का इशारों में जिक्र करते हुए कहा, "जब से अखिलेश और मेरी दोस्ती हुई है, तब से मोदी का मूड बदल गया है, पहले उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट होती थी वह गायब है। उन्हें भी पता लग गया है कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस की सरकार आ रही है। वे प्रचार तो कर रहे हैं, मगर जानते हैं कि गठबंधन के कारण जो हाल बिहार में हुआ था, वही यहां होने वाला है।"

राहुल ने मोदी पर 'उद्योगपति समर्थक' और 'किसान विरोधी' होने का आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने पिछले दिनों यूपी में किसान यात्रा की थी, कांग्रेस ने दो करोड़ किसानों से फार्म भरवाए थे, किसानों की मांग थी कि कर्जा माफ, बिजली हाफ और फसल के पूरे दाम दिए जाएं। इस मसले को लेकर मैं प्रधानमंत्री से मिला और उनसे कहा कि जिस तरह आपने 50 उद्योगपतियों का एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, उसी तरह किसानों का कर्ज माफ कर दें, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।"

राहुल ने मोदी पर देशवासियों से सौदेबाजी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "वे कहते हैं मुझे ये दे दो मैं तुम्हें वे दे दूंगा, लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि प्रधानमंत्री बना दो सबके खाते में 15 लाख रुपये दूंगा, मुझे प्रधानमंत्री पद दे दो, मैं हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, अब कह रहे हैं कि यूपी में भाजपा को जिता दो, किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा. प्रधानमंत्री तो किसानों से सौदेबाजी करने लगे हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad