Advertisement

राहुल बोले, ऐसे एग्जिट पोल्स हम बिहार चुनाव में देख चुके

ताजा एग्जिट पोल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला करते हुए उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने आक्रामक ढंग से कहा कि ऐसे एग्जिट पोल्स हम बिहार चुनाव में देख चुके हैं।
राहुल बोले, ऐसे एग्जिट पोल्स हम बिहार चुनाव में देख चुके

न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल में से तीन में भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, अन्य तीन एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त के बावजूद त्रिशंकु की आशंका जताई गई है।

यूपी चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल के नतीजों पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश में जीत होगी। उन्होंने कहा कि दबाव में एग्जिट पोल के नतीजे बदले गए हैं।

उन्होंने कहा कि सपा 100 फीसदी यूपी के चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी सूचना है कि कुछ दिन पहले ही दबाव में समाचार चैनलस ने एग्जिट पोल के वास्तविक नतीजों को बदला है।

इस बीच भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि रामगोपाल यादव बताएं कि जब सपा ने कांग्रेस से गठबंधन किया तो क्या दबाव था? या अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन की बात की है तो क्या दबाव है?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad