Advertisement

केन्द्र के तीन साल पर राहुल का सवाल: सरकार किस बात का मना रही है जश्न?

केन्द्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है। राहुल ने ट्वीट कर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं।
केन्द्र के तीन साल पर राहुल का सवाल: सरकार किस बात का मना रही है जश्न?

राहुल ने ट्वीट किया, 'नौजवान नौकरी ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, किसान खुदकुशी कर रहे हैं और सरहद पर जवान मर रहे हैं। सरकार किस बात का जश्न मना रही है?'

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने सरकार के इस कार्यकाल को वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के तीन साल बताया है।

गौरतलब है कि केन्द्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी मंत्री इस बार पिछड़े क्षेत्रों में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे। केन्द्र सरकार की योजना जैसे- उज्जवला योजना, मुद्रा लोन, बीमा फ़सल योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अटल पैंशन योजना के बारे में लोगों को रैली, सेमिनार और छोटे-छोटे कार्यक्रमों के द्वारा बताया जाएगा। 

 

  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad